कठोर वचन कहने के लिए प्रसिद्ध भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए एक `बड़ी बात’ कह डाली। उन्होंने कहा कि जिन्हें अपनी जाति पता नहीं है वे जाति जनगणना की बात कर रहे हैं। हालांकि वे कह रहे हैं कि उन्होंने यह टिप्पणी किसी का नाम लेकर नहीं की लेकिन पिछड़ों, दलितों के पक्ष में खड़े होकर जाति जनगणना की सबसे मुखर मांग राहुल गांधी ही कर रहे हैं इसलिए बात उन्हें ही लगी। उन्होंने कहा कि चूंकि वे पिछड़ों, दलितों की बात कर रहे हैं इसलिए उन्हें गालियां दी जाएंगी और वे इसके लिए तैयार हैं। जबकि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने उसका तीखा प्रतिवाद किया। उन्होंने कहा कि संसद में कोई किसी की जाति कैसे पूछ सकता है? जाति पूछे जाने की इस विडंबनापूर्ण स्थिति पर कई उदारवादी बौद्धिकों ने राहुल गांधी को ही जिम्मेदार ठहराया है।