ऑक्सीजन की मॉकड्रिल के चलते हुई 22 कोरोना रोगियों की मृत्यु की अस्पताल संचालक की आत्मस्वीकृति का वीडियो वायरल होने से आगरा शहर में उठे नागरिकों के हंगामे के बाद आख़िरकार ज़िला प्रशासन को मजबूर होकर बुधवार की दोपहर अस्पताल को सीज़ करने के साथ-साथ उसका और उसके संचालक डॉक्टर का लाइसेंस निलंबित करना पड़ा। इससे पहले 3 दिन तक प्रशासन सहायक सीएमओ की अध्यक्षता में एक जाँच समिति बनाकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश में लगा हुआ था।