प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मध्य्प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय अभ्यारण्य में छोड़े गए अफ्रीकी चीतों की जान आफत में है ।आफत में क्या है उनको जान के लाले पड़े हैं । पिछले छह महीने में 8 अफ़्रीकी चीते अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं .किसी भी चीते की मौत का कारण सपष्ट नहीं हो पाया है .बेचारे चीते 9 हजार किलोमीटर दूर से यहां आये थे कूनों को आबाद करने और अब खुद ही बर्बाद हो रहे हैं ।
कूनो में अफ्रीकी चीतों के फजीते
- विचार
- |
- 29 Mar, 2025
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आठवे ंचीते की भी मौत हो गई है। पीएम मोदी के जन्म दिन पर इन चीतों को कूनो में छोड़ा गया था। प्रधानमंत्री खुद आए थे और बड़ा इवेंट हुआ था। चीतों की मौत पर राकेश अचल की टिप्पणीः
