पाँच राज्यों के चुनाव संपन्न हुए और देश में 2019 के आम चुनावों की चर्चा ऑकलन संभावनाएँ और अफ़वाहें फ़िज़ा में फैल गईं। टीवी चैनलों के ऐंकर अख़बारों के राजनैतिक भाष्यकार राजनैतिक ज्योतिषी और ‘मैंने तो पहले ही कह दिया था’ मोर्चे पर डट गए हैं!
2019 में मुक़ाबला तो होगा, बरोब्बर होगा...
- राजनीति
- |
- |
- 15 Dec, 2018

गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस के पास अब बीजेपी से ज्यादा विधायक हैं। तीन राज्यों में तो सरकारें हैं और लगभग बराबर वोट हैं। बीएसपी को अगर कांग्रेस में जोड़ दें तो पलड़ा बीजेपी के ख़िलाफ़ झुक जाता है। बीजेपी इसका जवाब यह कहकर दे रही है कि तब 'मोदी बनाम सब' या 'मोदी बनाम राहुल' चुनाव होगा और ब्रांड मोदी इसमें बाज़ी मार लेगा।