अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के बजट में यह उल्लेख कर सनसनी फैला दी है कि वह अगले 5 साल में दिल्ली में रोजगार पाने वाली आबादी को 33 फीसदी से बढ़ाकर 45 फीसदी कर देगी। इसके लिए जरूरी 20 लाख रोजगार पैदा करने का लक्ष्य भी केजरीवाल सरकार अगले पांच साल में हासिल कर लेगी।
20 लाख नौकरी से 45% रोजगार! मनीष सिसोदिया करेंगे चमत्कार!
- विचार
- |
- |
- 29 Mar, 2022

केजरीवाल सरकार ने अगले 5 साल में 20 लाख रोजगार पैदा करने का वादा किया है लेकिन क्या वह ऐसा कर पाएगी?
लेकिन, केजरीवाल सरकार के इस दावे में बहुत बड़ा सच छिपा है। सच यह है कि 20 लाख रोजगार अगले पांच साल में पैदा हो भी जाए तब भी 45 फीसदी लोगों के पास रोजगार होने का दावा पूरा नहीं हो सकता। इस पहेली को हम यहां समझाने का प्रयास करते हैं।
वैसे बजट भाषण में यह भी कहा गया है कि आजादी के 100 साल बाद 2047 तक दिल्ली को सिंगापुर की स्थिति में पहुंचाना चाहती है केजरीवाल सरकार। सिंगापुर में 67 फीसदी आबादी के पास रोजगार है।25 साल बाद की बात सही होगी या गलत, इस पर विचार करने से बेहतर है कि अगले पांच साल में केजरीवाल सरकार के दावों को ही परख लिया जाए।