भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सलीम दुर्रानी आज 2 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह गए। सलीम दुर्रानी ने सिर्फ 29 टेस्ट खेले, 75 विकेट लिए और 1202 रन बनाए। लेकिन दुर्रानी का क्रिकेट कभी आंकड़ों के बारे में नहीं था। इंडियन एक्सप्रेस में श्रीराम वीरा ने लिखा है कि सलीम दुर्रानी पैवेलियन में बैठी जनता के लिए खेलते थे। वह एक तेजतर्रार हरफनमौला खिलाड़ी थे, जो डिमांड पर छक्के मारने के लिए जाने जाते थे। एक स्पिनर जो किसी भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को आउट कर देता है, अजीत वाडेकर से उन्हें बॉलिंग करने को कहा जाता था और सलीम दुर्रानी महान गैरी सोबर्स की तरह बॉल को हिट कर देते थे। यह कहानियां नहीं हैं। ये क्रिकेट इतिहास में दर्ज हैं।