पाकिस्तान के दसवें राष्ट्रपति बने और सर्वाधिक विवादास्पद जनरल परवेज मुशर्रफ जहां भारत में सबसे अधिक नफरत किये जाने वाले पाकिस्तानी नेता कहे जाएंगे, खुद पाकिस्तान में भी उन्हें चाहने वाले कम औऱ नफरत करने वाले अधिक ही माने जाएंगे। हालाँकि भारत के खिलाफ करगिल घुसपैठ करवाने के लिये पाकिस्तान का अतिवादी तबका उन्हें पाकिस्तान का हीरो मानता है लेकिन एक शिक्षित उदारवादी वर्ग उन्हें पाकिस्तान की मौजूदा दुर्दशा के लिये ज़िम्मेदार भी मानता है। 1999 में पाकिस्तान में जनतांत्रिक व्यवस्था को भंग कर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को देश से निकाल बाहर करने और देश की शासन-व्यवस्था चरमराने के लिये पाकिस्तान के लोग उन्हें ज़िम्मेदार मानते हैं।
करगिल में घुसपैठ कराने वाले मुशर्रफ कैसे ले आए थे शांति रोडमैप?
- श्रद्धांजलि
- |
- |
- 5 Feb, 2023

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का आज निधन हो गया। जानिए जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कराने वाले मुशर्रफ़ आख़िर शांति वार्ता की बात कैसे करने लगे थे।
करगिल घुसपैठ के बाद पाकिस्तान में जनरल मुशर्ऱफ को एक कुशल रणनीतिज्ञ तो कहा गया लेकिन करगिल पर हमला करने के बाद जिस तरह कश्मीर मसले ने अंतरराष्ट्रीय हलकों में शक्ल लिया उसके नतीजों के मद्देनजर उन्हें एक कमजोर सामरिक योजनाकार भी कहा गया। जनरल मुशर्ऱफ ने सोचा था कि करगिल घुसपैठ करवा कर भारत पाकिस्तान को परमाणु युद्ध के कगार पर खड़ा कर देंगे और जम्मू कश्मीर एक ज्वलंत अंतरराष्ट्रीय मसला बन जाएगा लेकिन हुआ इसका उलटा। करगिल घुसपैठ को भारत द्वारा सफलतापूर्वक समाप्त करने के बाद जम्मू कश्मीर की नियंत्रण रेखा को औपचारिक सीमा के तौर पर माना जाने लगा है।