खबरें तमाम न्यूज पोर्टल, अखबारों और टीवी चैनलों के जरिए आप तक पहुंचती हैं। इंटरनेट और सोशल मीडिया के उभार के बाद फेक खबरें यानी फर्जी समाचार आपको परोसे जाने लगे। आपको स्वार्थ वाली खबरें सच की चाशनी में लपेट कर पेश की जाने लगीं। इसी दौर में एक शख्स ने महसूस किया कि लोगों को सत्य खबरें जाननी चाहिएं। वही शख्स मोहम्मद जुबैर था।