दिल्ली के जंतर-मंतर पर रविवार को जिस मार्च में मुसलिमों के ख़िलाफ़ नफ़रत उगली गई उसमें 'जय श्री राम' के नारे लगवाने के लिए पत्रकार को कथित तौर पर डराया-धमकाया गया और उनसे धक्का-मुक्की की गई। पत्रकार उस मार्च की रिपोर्टिंग कर रहे थे तभी उसमें शामिल लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। नेशनल दस्तक वेबसाइट से जुड़े पत्रकार अनमोल प्रीतम ने आरोप लगाया है कि इसके बाद उन्हें 'डरा धमकाकर जय श्री राम बुलवाने की कोशिश की गई' और जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार किया तो उनके साथ 'धक्का मुक्की भी की गई।'
'जय श्री राम' बुलवाने के लिए डराया-धमकाया, धक्का-मुक्की की: पत्रकार
- मीडिया
- |
- 9 Aug, 2021
दिल्ली के जंतर-मंतर पर 'जय श्री राम' के नारे लगवाने के लिए पत्रकार को कथित तौर पर डराने-धमकाने और धक्का-मुक्की करने का मामला सामने आया है।
