टि्वटर के सीईओ जैक डोरसी एक पोस्टर दिखाने को लेकर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में जैक भारत आए थे और इस दौरान उन्होंने कई पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से बात की थी। मुलाक़ात के दौरान जैक ने अपने हाथ में एक पोस्टर लिया हुआ था। इसमें लिखा था - ब्राह्मणवादी पितृसत्तात्मकता का नाश हो। इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने जैक को निशाना बनाया और उन पर एक जाति विशेष पर हमला करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि जैक ने एक जाति विशेष के ख़िलाफ़ नफ़रत फ़ैलाने वाले कार्ड को क्यों पकड़ा।