तमाम देशों में गए भारतीय अपनी मेहनत और कौशल से देश का नाम रौशन करते रहते हैं, लेकिन इस समय भारत और भारतीयों की चर्चा भ्रष्टाचार के मामलों की वजह से हो रही है। चाहे वो दक्षिण अफ्रीका हो या अमेरिका की सिलिकॉन वैली, इस वक्त सहारनपुर के गुप्ता बंधु और सिंधी परिवार के रमेश बलवानी की चर्चा हर जुबान पर है।