महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण उतना ज़्यादा फैला है जितना पहले कभी नहीं रहा। एक दिन में 30 हज़ार से भी ज़्यादा संक्रमण के मामले आए। इससे एक दिन पहले 27 हज़ार मामले आए थे। राज्य में संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हो गई है। पहली लहर के दौरान एक दिन में सबसे ज़्यादा संक्रमण के मामले पिछले साल 11 सितंबर को आए थे और तब 24 हज़ार 886 संक्रमण के मामले रिकॉर्ड किए गए थे। इसके बाद हालात सुधरते आए थे और स्थिति तो ऐसी आ गई थी कि स्कूल खोल दिए गए और मुंबई की लोकल ट्रेनें भी शुरू कर दी गईं। तो ऐसा क्या हो गया कि अब यह फिर से बेकाबू है?
जानिए, महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू क्यों हुआ?
- महाराष्ट्र
- |
- 22 Mar, 2021
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण उतना ज़्यादा फैला है जितना पहले कभी नहीं रहा। एक दिन में 30 हज़ार से भी ज़्यादा संक्रमण के मामले आए। इससे एक दिन पहले 27 हज़ार मामले आए थे। ऐसा क्या हो गया कि अब कोरोना फिर से बेकाबू है?

राज्य में संक्रमण के मामले आख़िर क्यों बढ़ रहे हैं? इसके लिए अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं। पिछले महीने जब संक्रमण के मामले बढ़ने शुरू हुए तो कुछ रिपोर्टों में कहा गया कि मुंबई में लोकल ट्रेनों को फिर से चालू करने से स्थिति बदली है। लेकिन फिर तर्क दिया गया कि विदर्भ जैसे जिन क्षेत्रों में लोकल ट्रेनें नहीं चलतीं वहाँ भी मामले बढ़ रहे हैं।