विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती कही जाने वाली धारावी में जिस तरह कोरोना वायरस को फैलने से रोका गया, उसकी तारीफ़ की है।
डब्ल्यूएचओ ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की धारावी मॉडल की तारीफ़
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 11 Jul, 2020
एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती कही जाने वाली धारावी एक समय कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन चुकी थी लेकिन अब इसने कोरोना महामारी को लगभग हरा दिया है।

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडहेनॉम ने कहा कि इटली, स्पेन, दक्षिण कोरिया और भारत की सबसे बड़ी स्लम बस्ती धारावी के उदाहरण से कहा जा सकता है कि हालांकि वायरस का प्रकोप बहुत ज़्यादा था लेकिन इसका आक्रामक ढंग से मुक़ाबला कर इसे रोका जा सकता है।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि कम्युनिटी एंगेजमेंट, टेस्टिंग, ट्रेसिंग और जितने भी लोग बीमार हैं, सभी के इलाज पर ध्यान देकर वायरस के ट्रांसमिशन को रोका जा सकता है।