loader
कैलाश पाटिल, विधायक शिवसेना

हमें सूरत जबरन ले जाया गया, हम शिवसेना को धोखा नहीं देंगेः कैलाश पाटिल

उस्मानाबाद के शिवसेना विधायक कैलास पाटिल विद्रोही विधायकों के खेमे से भाग निकले। सूरत जाते समय पाटिल गुजरात सीमा चौकी के पास से भाग निकले और उद्धव ठाकरे के पास वापस चले गए। पाटिल ने 5 किलोमीटर पैदल चलकर मुंबई जाने के लिए एक बाइक और एक ट्रक की सवारी की। उन्होंने शिवसेना प्रमुख से भी संपर्क किया और उन्हें सारी जानकारी दी।

शिवसेना के एक पदाधिकारी ने कहा, एमएलसी चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद, कुछ विधायकों को बताया गया कि ठाणे में रात के खाने की योजना है और उन्हें वहां जाना है। बिना सोचे समझे, पाटिल चले गये, लेकिन जल्द ही उसे कुछ गड़बड़ महसूस हुई क्योंकि कार घोड़बंदर रोड की ओर बढ़ गई।  सोमवार को मतदान समाप्त होने के बाद विधायकों को तीन के समूह में अलग-अलग कारों में ले जाया गया। पाटिल भी शाम साढ़े पांच बजे वोट डालने के बाद विधानसभा से निकल गए। एक बार जब वे तलासरी पहुंचे, तो पाटिल ने बहाना बनाया और कहा कि उनकी तबियत खराब लग रही है वो कार से उतरना चाहते हैं। अंधेरे में सड़क के किनारे लगी झाड़ियों के अंदर से पाटिल दूसरी दिशा में भागने लगे। 

ताजा ख़बरें

पाटिल ने कहा, उन्होंने कुछ किलोमीटर तक बाइक पर सवारी की। फिर मुंबई की ओर जा रहे एक ट्रक ड्राइवर से भी अनुरोध किया कि वह उन्हें लिफ्ट दें। वह दोपहर करीब 1.30 बजे दहिसार चेक पोस्ट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने वर्षा (सीएम ऑफिस) से संपर्क किया। सीएम के कर्मचारियों ने एक वाहन की व्यवस्था की, जो उन्हें सुबह करीब 2.15 बजे मालाबार हिल ले गया।

इससे पहले विधायक नितिन देशमुख ने भी अपहरण का आरोप लगाया था। वो भी सूरत से भाग निकले थे। उन्हें तो गुजरात पुलिस ने जबरन अस्पताल में भर्ती करा दिया था और वहां उन्हें जबरन इंजेक्शन लगाया गया। उनकी पत्नी ने सोमवार को ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरे पति लापता हैं। इस तरह बागी विधायकों का मामले में यह साफ हो रहा है कि कुछ विधायक जबरन ले जाए गए थे।
महाराष्ट्र से और खबरें

सूत्रों का कहना है कि कैलाश पाटिल के जरिए ही पार्टी को पता चला है कि बहुत सारे विधायकों को जबरन गुजरात और वहां से असम ले जाया गया है। इसीलिए उद्धव और संजय राउत ने कहा कि अगर शिवसेना विधायक सामने आकर कहें तो उद्धव इस्तीफा दे देंगे। बहुत मुमकिन है कि सारे बागी विधायक जब भी मुंबई आएंगे तो शायद उनमें से कुछ वापस शिवसेना में लौटने की घोषणा कर दें। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें