एनसीपी प्रमुख शरद पवार की अजित पवार के साथ बैठक को लेकर लगाए जा रहे तरह-तरह के कयास के बीच कांग्रेस नेता ने अजित पवार को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अजित पवार को महाराष्ट्र का सीएम पद देने की बात कही है, लेकिन इसके लिए उनको एक बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। यह ज़िम्मेदारी शरद पवार को लेकर है।
'पीएम ने अजित से कहा, सीएम बनना है तो शरद को NDA में लाएँ: कांग्रेस नेता
- महाराष्ट्र
- |
- 17 Aug, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने शरद पवार को एनडीए में शामिल कराने के बदले क्या अजित पवार को महाराष्ट्र सीएम पद देने की बात कही है? जानिए, महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता का दावा।

विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने बुधवार को दावा किया कि 'अजित पवार को बीजेपी और पीएम मोदी इस शर्त पर लाए थे कि अगर वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं तो उन्हें अपने चाचा शरद पवार को एनडीए में शामिल करना होगा।'