मध्य प्रदेश में बजरंग दल पर घमासान जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान के बाद एमपी के वरिष्ठ मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार 17 अगस्त को जवाब दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "हमने पहले कहा था कि (बजरंग दल पर) प्रतिबंध के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। कांग्रेस झूठ फैलाकर वोट बटोरती है। क्या वे कर्नाटक में इस पर प्रतिबंध लगाने में सक्षम थे...?"