फ़िल्म अभिनेता शाहरूख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े दिल्ली पहुंच गए हैं। वानखेड़े ने इस बात से इनकार किया कि किसी एजेंसी ने उन्हें दिल्ली तलब किया है। उन्होंने कहा कि मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में की जा रही जांच पूरी तरह सही है।
मुझे समन नहीं किया गया, काम से दिल्ली आया हूं: समीर वानखेड़े
- महाराष्ट्र
- |
- 27 Oct, 2021
प्रभाकर सेल के इस दावे के बाद कि समीर वानखेड़े की तरफ़ से आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की गई, उसके बाद से यह मामला बेहद गंभीर हो गया है।

इस बात की चर्चा तेज़ थी कि एनसीबी ने वानखेड़े को दिल्ली बुलाया है और उन पर लगे रिश्वत मांगने के आरोपों को लेकर उनसे जवाब मांगा जा सकता है।
इस मामले में एक गवाह प्रभाकर सेल ने दावा किया है कि समीर वानखेड़े की तरफ़ से आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की गई है। इसके बाद से ही महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर हमले तेज़ कर दिए हैं।