नेता सबसे बड़ा अभिनेता होता है, लेकिन राजनीति में जहाँ आज मुद्दे और विचारधाराएँ गौण हो गयी हैं, ऐसे में अभिनेता तुरुप का इक्का साबित होने लगे हैं। सिने जगत से राजनीति में उतरने वालों की फ़ेहरिस्त काफ़ी लम्बी है। 
अमिताभ बच्चन, सुनील दत्त, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद खन्ना, राजेश खन्ना, गोविंदा, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, जया प्रदा से लेकर उर्मिला मातोंडकर के बीच दर्जनों ऐसे अभिनेता-अभिनेत्री हैं जिन्होंने राजनीति में अपनी किस्मत आजमाई, कुछ को यह रास आयी तो कुछ इसे अलविदा कहकर वापस अपनी दुनिया में लौट गए। लेकिन अमिताभ बच्चन और गोविंदा दो ऐसे नाम हैं, जिन्होंने राजनीति में उतरकर दो कद्दावर नेताओं के राजनीतिक भविष्य पर ही पूर्ण विराम लगा दिया।