कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित रहा महाराष्ट्र अब अनलॉक की ओर बढ़ रहा है। राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने गुरुवार को 5 स्तर की अनलॉक योजना को सामने रखा है। बीते कुछ दिनों से संक्रमण और मौतों के मामलों में आई गिरावट को देखते हुए ठाकरे सरकार ने यह क़दम उठाया है।
अनलॉक होने की ओर बढ़ा महाराष्ट्र, बनी 5 स्तर की योजना
- महाराष्ट्र
- |
- 4 Jun, 2021
कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित रहा महाराष्ट्र अब अनलॉक की ओर बढ़ रहा है।

इन पांच स्तरों को पॉजिटिविटी रेट और ऑक्सीजन बेड्स की क्या स्थिति है, उसके आधार पर तय किया गया है। इनकी शुरुआत उन जगहों से होगी जहां लॉकडाउन पूरी तरह ख़त्म हो गया है और जहां अभी भी प्रतिबंध लागू हैं, उन जगहों तक ये स्तर लागू होंगे।