क्या महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार तय कार्यकाल से पहले ही गिर जाएगी? कम से कम केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने तो ऐसा ही दावा किया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में बहुत जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार मार्च तक बदल जाएगी और बीजेपी सत्ता में होगी।
महाराष्ट्र में मार्च तक बीजेपी की सरकार होगी: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे
- महाराष्ट्र
- |
- 27 Nov, 2021
क्या बीजेपी ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने के लिए पूरी योजना बना ली है? आख़िर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने क्यों कहा कि मार्च में सरकार बदल जाएगी?

राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर उन्होंने कथित तौर पर कहा, 'महाराष्ट्र में बहुत जल्द बदलाव दिखेगा। बदलाव मार्च तक होगा। सरकार बनाने या सरकार तोड़ने के लिए कुछ चीजों को गुप्त रखना होगा।'