शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे को शुक्रवार को एक और झटका लगा है! उद्धव के भतीजे निहार ठाकरे ने आज पार्टी के बागी खेमे के नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात के साथ ही उन्होंने शिंदे को समर्थन का संकल्प लिया है। हालाँकि, यह झटका है भी या नहीं, इस पर अलग अलग राय हो सकती है। ऐसा इसलिए कि निहार ठाकरे का राजनीति में वहाँ कोई न तो वैसी पहचान है और न ही राजनीतिक ताक़त। लेकिन इतना ज़रूर है कि निहार बाल ठाकरे के तीन बेटों में से सबसे बड़े बिंदुमाधव ठाकरे के बेटे हैं।