विरोधियों के हमले से उद्धव ठाकरे ग़ुस्से में हैं। उन्होंने चेताया है कि यदि उन्होंने ऐसे हमले जारी रखे तो वह हाथ धोकर पीछे पड़ जाएँगे। उनकी यह प्रतिक्रया तब आई है जब इसी हफ़्ते शिवसेना के एक विधायक प्रताप सरनाइक के घर छापा पड़ा है। सुशांत सिंह राजपूत मामले में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को निशाना बनाया गया। कोरोना को लेकर लगातार निशाना बनाया जा रहा है। लगातार ऐसी रिपोर्टें आ रही हैं कि उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है।
नपुंसक नहीं हूँ, मजबूर किया तो हाथ धोके पीछे पड़ूंगा: ठाकरे
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 27 Nov, 2020
विरोधियों के हमले से उद्धव ठाकरे ग़ुस्से में हैं। उन्होंने चेताया है कि यदि उन्होंने ऐसे हमले जारी रखे तो वह हाथ धोकर पीछे पड़ जाएँगे। उनकी यह प्रतिक्रया तब आई है जब शिव सेना के एक विधायक के घर छापा पड़ा है।

उद्धव ठाकरे का यह बयान शिवसेना का मुखपत्र सामना में छपा है। दरअसल, सामना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का साक्षात्कार छापा है। संजय राउत ने यह साक्षात्कार लिया है। महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने पर राउत ने विभिन्न मुद्दों पर ठाकरे से सवाल किए हैं।