अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में उद्धव ठाकरे गुट की उमीदवार ऋतुजा लटके ने जीत दर्ज की है। उन्होंने काफ़ी ज़्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उनको 66530 वोट मिले, जबकि उनके बाद सबसे ज़्यादा नोटा को वोट (12802) मिला। उम्मीदवारों में दूसरे स्थान पर 1571 वोटों के साथ राजेश त्रिपाठी रहे जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे।