अंधेरी ईस्ट उपचुनाव में उद्धव ठाकरे गुट की उमीदवार ऋतुजा लटके ने जीत दर्ज की है। उन्होंने काफ़ी ज़्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की। उनको 66530 वोट मिले, जबकि उनके बाद सबसे ज़्यादा नोटा को वोट (12802) मिला। उम्मीदवारों में दूसरे स्थान पर 1571 वोटों के साथ राजेश त्रिपाठी रहे जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे।
महाराष्ट्र उपचुनाव: उद्धव खेमे की जीत, नोटा दूसरे स्थान पर
- महाराष्ट्र
- |
- 6 Nov, 2022
महाराष्ट्र में उपचुनाव में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) की उम्मीदवार ने बड़ी जीत दर्ज की। जानिए, दूसरे स्थान पर कौन रहा।

इस चुनाव में बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया था। बहरहाल, ऋतुजा लटके ने जीत के बाद कहा कि बीजेपी से किसी भी तरह की सहानुभूति नहीं मिली है। एक रिपोर्ट के अनुसार लटके ने कहा कि चुनाव से पहले उन्होंने सर्वे कराया था और बीजेपी हार रही है यह उन्हें पता था और इसीलिए उन्होंने अपने उम्मीदवार का नामांकन वापस लिया।