कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आज़ाद ने रविवार को कहा कि सिर्फ़ कांग्रेस ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी को चुनौती दे सकती है। उन्होंने कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता की नीति की तारीफ़ करते हुए कहा है वह इसके ख़िलाफ़ नहीं थे, बल्कि पार्टी के कमजोर सिस्टम के ख़िलाफ़ थे।