शिवसेना पर नियंत्रण के लिए उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के बीच जारी जंग के बीच आज ठाकरे ने पार्टी के कई नेताओं पर कार्रवाई की है। उन्होंने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कई प्रमुख नेताओं को बर्खास्त कर दिया है। जिन नेताओं को उद्धव ठाकरे ने हटाया उन्हें अब एकनाथ शिंदे ने अपने खेमे में शामिल कर लिया है। इसके अलावा ठाकरे ने दर्जनों नये पदाधिकारियों की नियुक्ति की है।