शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। ठाकरे ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह शिवसेना को जमीन दिखाने की बात करते हैं लेकिन उन्हें महाराष्ट्र की हकीकत के बारे में अभी पता नहीं है।
हिम्मत है तो एक महीने में बीएमसी का चुनाव कराएं शाह: उद्धव
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 22 Sep, 2022

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती दी है। क्या अमित शाह उनकी चुनौती स्वीकार करेंगे?
ठाकरे ने शाह को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर आपमें हिम्मत है तो एक महीने के अंदर बीएमसी का चुनाव करवाकर दिखाएं। ठाकरे ने कहा कि आज की भीड़ शिवाजी पार्क पर होने वाली दशहरा रैली का ट्रेलर है।
ठाकरे ने बीजेपी को कमलाबाई का नाम देते हुए कहा कि बीजेपी को यह नाम मैं नहीं दे रहा हूं बल्कि बाला साहेब ठाकरे ने यह नाम दिया था।