लंबे वक़्त तक साथ रहे और हिंदुत्व की राजनीति करते रहे बीजेपी और शिव सेना के बीच अब आए दिन तलवारें खिंचना आम बात हो गई है। शिव सेना कई बार कह चुकी है कि बीजेपी उसे हिंदुत्व पर भाषण न दे। शिव सेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी के नट बोल्ट कसे हैं।
'आज़ादी की लड़ाई में शामिल नहीं था संघ, बीजेपी हमें हिंदुत्व ना सिखाए'
- महाराष्ट्र
- |
- 4 Mar, 2021
लंबे वक़्त तक साथ रहे और हिंदुत्व की राजनीति करते रहे बीजेपी और शिव सेना के बीच अब आए दिन तलवारें खिंचना आम बात हो गई है।

उद्धव ने बुधवार को विधानसभा में कहा, “बीजेपी एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने को लेकर शिव सेना पर हिंदुत्व को त्याग देने का आरोप लगाती है लेकिन जब आपने कश्मीर में अलगाववादियों के साथ सरकार बनाई, तब आपका हिंदुत्व भ्रष्ट नहीं हुआ था। आप हमें हिंदुत्व मत सिखाइए।” उन्होंने सवाल पूछा कि अब तक कितने विस्थापित कश्मीरी पंडितों को घाटी में बसाया गया है।