शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके गृह क्षेत्र में जाकर उनकी तीखी आलोचना की। उन्होंने शिंदे का नाम लिए बिना शिवसेना के साथ-साथ महाराष्ट्र से 'विश्वासघात' करने के लिए आड़े हाथ लिया और कहा कि पूरा देश जानता है कि वे 'बिके हुए' हैं और कितने में बिके हैं।
शिंदे के गृह क्षेत्र में उद्धव बोले- पूरा देश जानता है वे 'बिके हुए' हैं
- महाराष्ट्र
- |
- 27 Jan, 2023
उद्धव ठाकरे ने अपने पूर्ववर्ती सहयोगी रहे एकनाथ शिंदे पर उनके ही क्षेत्र में जाकर हमला किया है। जानिए उन्होंने क्या आरोप लगाया।

उद्धव ठाकरे ने यह हमला उस मामले को लेकर किया जिसमें शिंदे ने पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे सरकार से बगावत कर दी थी। शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के लगभग 40 विधायकों के पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करने से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार संकट में आ गई थी। एकनाथ शिंदे ने 30 जून को एमवीए सरकार के पतन के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि वरिष्ठ बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने उनके डिप्टी के रूप में शपथ ली थी।