कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के महाराष्ट्र में दस्तक देते ही महाराष्ट्र सरकार हरकत में आ गयी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खासतौर पर उन देशों से आने वाले हवाई यात्रियों पर विशेष नज़र रखने के आदेश दिए हैं जहाँ ओमिक्रॉन वैरिएंट ज़्यादा फैल रहा है। दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन से महाराष्ट्र के डोंबिवली आए एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इसके बाद इस शख़्स की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट कराई गई जिसकी शनिवार शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उस शख़्स में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है।ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीज के मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से बात की और ओमिक्रॉन वैरिएंट के ख़तरे से बचने के लिए ज़रूरी उपाय करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 3 दिन पहले भी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य सचिव और मुख्य सचिव से ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचने के लिए ज़रूरी निर्देश दिए थे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका को भी आदेश दिए हैं कि दक्षिण अफ्रीका से आए इस शख्स के कांटेक्ट में आने वाले हर व्यक्ति की दोबारा से कोरोना जांच हो।