क्या चुनाव से पहले ज़्यादा वोट पाने के लिए महायुति सरकार ने लाडकी बहन योजना के आवेदनों की जाँच नहीं की थी? आख़िर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐसा संकेत क्यों दिया है कि महायुति सरकार की लाडकी बहन योजना की जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल पात्र उम्मीदवारों को ही इसका लाभ मिले?
सीएम ने लाडकी बहन योजना की जाँच के संकेत क्यों दिए? जानें विपक्ष ने क्या कहा
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 10 Dec, 2024
लाड़की बहन योजना के तहत अब तक 2.34 करोड़ महिलाओं को लाभ मिला है। यदि जाँच हुई तो क्या गड़बड़ी पाए जाने पर पैसे वापस लिए जाएंगे? जानिए, विपक्षी दलों ने क्या मांग की है।

लाडकी बहन योजना की जाँच के संकेतों को लेकर शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने महायुति पर आरोप लगाया है कि वोट पाने के लिए ठीक से जाँच किए बिना ही योजना के तहत पैसे बाँटे गए। लेकिन इसके साथ ही इसने सरकार से उन लोगों से पैसे वापस लेने से बचने को कहा है जो मानदंडों पर खरे नहीं उतरते हैं।