शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के राजनीतिक अस्तित्व पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि "या तो तुम रहोगे या मैं रहूंगा।" दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने हाल ही में खुलासा किया कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) शासन के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे, अजीत पवार और उनके बेटों के खिलाफ साजिश रची थी। इन आरोपों और बयानों ने विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है।
उद्धव की फडणवीस को सीधी चुनौती- या तो तुम रहोगे या मैं रहूंगा
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को दो महीने रह गए हैं और बयानों के जरिए अब नेता सीधे हमले कर रहे हैं। शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अब महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के राजनीतिक अस्तित्व को सीधी चुनौती दी है। महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी को तोड़ने और उद्धव की सरकार गिराने में फडणवीस को ही जिम्मेदार माना जाता है।
