महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने बुधवार को दावा किया कि जब वह भारत छोड़ो दिवस मनाने के लिए निकले थे तो उन्हें मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया था। उन्होंने कहा, 'स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार, मुझे सांता क्रूज़ पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया है क्योंकि मैं 9 अगस्त को भारत छोड़ो दिवस मनाने के लिए घर से निकला था। मुझे गर्व है कि मेरे परदादा बापू और बा को भी ऐतिहासिक तारीख पर ब्रिटिश पुलिस ने गिरफ्तार किया था।'
भारत छोड़ो दिवस मार्च से पहले मुझे हिरासत में लिया गया: तुषार गांधी
- महाराष्ट्र
- |
- 9 Aug, 2023
असहमति की आवाज़ के तौर पर भारत छोड़ो दिवस मनाने जा रहे महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को पुलिस ने क्यों रोका?

इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्विटर पर लिखा, 'Quit India की जगह Quiet India ने ले लिया है।'