भीमा कोरेगांव प्रकरण को लेकर क्या महाराष्ट्र की महाविकास अघाडी की सरकार में शामिल तीनों दलों के बीच टकराव शुरू हो गया है? दूसरी बार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने चंद्रकांत पाटिल का कहना है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाडी की सरकार में अंतर्विरोध शुरू हो गया है और आने वाले कुछ महीनों में यह सरकार गिर जाएगी। लेकिन क्या वाकई सरकार में आपसी मतभेद शुरू हो गए हैं?