पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुँच चुकी हैं। इस दौरान वह मुंबई में उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगी और अगले साल अप्रैल में होने वाले बंगाल ग्लोबल बिज़नेस समिट में हिस्सा लेने के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगी।
ममता मिलेंगी शरद पवार से, क्या मुंबई में भी 'खेला' होगा?
- महाराष्ट्र
- |
- 30 Dec, 2021
मुंबई दौरे पर तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी शरद पवार से मिल कर क्या बात करेंगी?

इसके अलावा ममता बनर्जी एनसीपी मुखिया शरद पवार से बुधवार को मुलाक़ात करेंगी। मुंबई आने से पहले ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिलने की इच्छा जताई थी, लेकिन उद्धव के अस्पताल में भर्ती होने के चलते अब ममता बनर्जी की मुलाकात उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे से होगी।