महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस द्वारा पिता-पुत्री( अनिक्षा जयसिंघानी और अनिल जयसिंघानी) द्वारा रिश्वत देने के प्रयास का आरोप लगाते हुए एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एफआईआर के एक दिन बाद मुंबई पुलिस ने डिजाइनर अनीक्षा जयसिंघानी और उनके पिता अनिल जयसिंघानी के बहनोई सहित कम से कम तीन लोगों को उल्हासनगर से हिरासत में ले लिया।