महाराष्ट्र में बीजेपी के हमले और जांच एजेंसियों की कार्रवाइयों को झेल रही शिव सेना बिहार में खुलकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के समर्थन में आगे आई है। शिव सेना ने यह तय कर लिया है कि अब वह महाराष्ट्र से बाहर निकलकर बीजेपी का मुक़ाबला करेगी और इसीलिए वह बिहार और मध्य प्रदेश के चुनाव में ताल ठोक रही है।
तेजस्वी के सीएम बनने पर नहीं होगी हैरानी: शिवसेना
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 31 Oct, 2020
बिहार की चुनावी जंग में आरजेडी का समर्थन करते हुए शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि उन्हें इस बात पर कोई हैरानी नहीं होगी अगर तेजस्वी यादव राज्य के मुख्यमंत्री बनते हैं।

बिहार की चुनावी जंग में आरजेडी का समर्थन करते हुए शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि उन्हें इस बात पर कोई हैरानी नहीं होगी अगर तेजस्वी यादव राज्य के मुख्यमंत्री बनते हैं। बिहार में चल रहे चुनावी घमासान में शिव सेना 50 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और वह बीजेपी को अधिकतम नुक़सान पहुंचाने की रणनीति पर काम कर रही है।