एनसीपी नेता अजित पवार क्या फिर से अपना मन बदल सकते हैं? यह सवाल इसलिए कि हाल के घटनाक्रम कुछ इस तरह के घटे हैं कि तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा मंगलवार को कैबिनेट बैठक से खुद को बाहर रखने और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के साथ दिल्ली नहीं जाने पर विपक्ष ने कुछ सवाल उठाए हैं। विपक्षी नेताओं ने इस स्थिति को एक राजनीतिक बीमारी बताया है।