एनसीपी नेता अजित पवार क्या फिर से अपना मन बदल सकते हैं? यह सवाल इसलिए कि हाल के घटनाक्रम कुछ इस तरह के घटे हैं कि तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा मंगलवार को कैबिनेट बैठक से खुद को बाहर रखने और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के साथ दिल्ली नहीं जाने पर विपक्ष ने कुछ सवाल उठाए हैं। विपक्षी नेताओं ने इस स्थिति को एक राजनीतिक बीमारी बताया है।
सुप्रिया सुले क्यों बोलीं- अजित का बीजेपी के साथ हनीमून 3 माह में ही ख़त्म?
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 4 Oct, 2023
क्या एनसीपी नेता अजित पवार का बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है? आख़िर वह कैबिनेट बैठक से दूर क्यों रहे? जानिए इस पर सुप्रिया सुले ने क्या कहा है।

एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि उन्हें पता चला है कि सरकार में शामिल एक गुट नाराज़ है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार सुले ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार को सत्ता में आए अभी तीन महीने ही हुए हैं और मैंने सुना है कि एक गुट नाराज है। उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि जो गुट नाराज है, उसने फडणवीस से मुलाकात की और उन्हें अपनी नाराजगी से अवगत कराया। तीन महीने में अभी हनीमून ख़त्म नहीं हुआ है और समस्याएं अभी से सामने आने लगी हैं। महज तीन महीने में ऐसी खबरें सामने आ रही हैं। सरकार कौन चला रहा है?'