loader

मुंबई में रेलवे स्टेशन भगदड़ पर आदित्य ठाकरे बोले- रेल मंत्री वैष्णव अक्षम

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह भगदड़ मच गई। इसमें नौ लोग घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब लोग सुबह 5.10 बजे बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए दौड़े। पश्चिमी रेलवे ने एक बयान में कहा है कि 'प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया, जिसके परिणामस्वरूप दो व्यक्ति घायल हो गए, जो चढ़ने की कोशिश करते समय गिर गए।' रिपोर्ट के अनुसार दो की हालत गंभीर है, जबकि सात अन्य घायलों का भाभा अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर शिवसेना यूबीटी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अक्षम क़रार दिया है और उनके कार्यकाल में रेल दुर्घटनाएँ बढ़ने की बात कही है।

शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि यह शर्मनाक है कि देश में 'अक्षम मंत्री' शीर्ष पर हैं। उन्होंने कहा, 'काश रील मंत्री एक बार रेल मंत्री होते। बांद्रा की घटना केवल यह दिखाती है कि वर्तमान रेल मंत्री कितने अक्षम हैं। भाजपा ने चुनावों के लिए अश्विनी वैष्णव जी को भाजपा महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है, लेकिन हर हफ्ते रेलवे के साथ कुछ घटनाएं और दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यह कितनी शर्म की बात है कि हमारा देश ऐसे अक्षम मंत्रियों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।'

संजय राउत ने भी देश में अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल में हुई बड़ी रेल दुर्घटनाओं का ज़िक्र किया और उनकी आलोचना की। राउत ने पत्रकारों से कहा, 'जब से मोदी सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है और रेल मंत्री को फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई है, तब से देश में 25 से ज़्यादा बड़ी रेल दुर्घटनाएँ हुई हैं, जिनमें 100 से ज़्यादा लोगों की जान गई है... आप बुलेट ट्रेन, मेट्रो और हाई-स्पीड ट्रेनों की बात करते हैं और नितिन गडकरी हवा में बसें चलाने की बात करते हैं। लेकिन ज़मीन पर हक़ीकत क्या है? जिस तरह से यात्री घायल हुए, क्या इसके लिए रेल मंत्री ज़िम्मेदार नहीं हैं?"

विपक्ष रेल मंत्री पर रेल दुर्घटनाओं और पटरी से उतरने की घटनाओं को लेकर निशाना साधने के लिए 'रील मंत्री' शब्द का इस्तेमाल करता है। इस हमले से नाराज़ होकर मंत्री ने अगस्त में संसद में कहा था, 'हम सिर्फ रील बनाने वाले लोग नहीं हैं, हम कड़ी मेहनत करने वाले लोग हैं।' 

ताज़ा ख़बरें

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम समय बचा है और भाजपा नेतृत्व ने पूर्व नौकरशाह वैष्णव को पार्टी के प्रचार का प्रभारी नियुक्त किया है।

इधर बांद्रा में भगदड़ की घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़ दिवाली से पहले यात्रियों की भीड़ के कारण हुई। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए रेलवे विशेष ट्रेनें चलाता है। रेलवे प्रवक्ता ने कहा, 'हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि उचित व्यवस्था की गई है, आरपीएफ, जीआरपी और टिकट चेकिंग स्टाफ मौजूद हैं। कृपया व्यवस्थित तरीके से और कतार में लगकर ट्रेन में चढ़ें। कृपया चलती ट्रेन में न चढ़ें। कृपया रेलवे स्टाफ के निर्देशों का पालन करें ताकि आप सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।'

महाराष्ट्र से और ख़बरें

गोरखपुर जाने वाली इस ट्रेन में 22 डिब्बे हैं, जो सभी अनारक्षित हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आधी रात से ही लोग सीट पाने के लिए प्लेटफॉर्म पर जमा हो गए थे। जब ​​ट्रेन आई तो करीब 1,500 लोग प्लेटफॉर्म पर थे और भगदड़ मच गई। कुछ लोग पटरियों पर भी गिर गए।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

महाराष्ट्र से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें