मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह भगदड़ मच गई। इसमें नौ लोग घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब लोग सुबह 5.10 बजे बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए दौड़े। पश्चिमी रेलवे ने एक बयान में कहा है कि 'प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया, जिसके परिणामस्वरूप दो व्यक्ति घायल हो गए, जो चढ़ने की कोशिश करते समय गिर गए।' रिपोर्ट के अनुसार दो की हालत गंभीर है, जबकि सात अन्य घायलों का भाभा अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना को लेकर शिवसेना यूबीटी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अक्षम क़रार दिया है और उनके कार्यकाल में रेल दुर्घटनाएँ बढ़ने की बात कही है।