महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर तेज़ी से बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस नेतृत्व ने फ़िलहाल 'देखो और इंतज़ार करो' की नीति पर चलने का फ़ैसला किया है। महाराष्ट्र के नेता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मिलने आए थे। महाराष्ट्र के नेताओं ने कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाक़ात के बाद कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जो भी हालात पैदा हुए हैं उसके लिए पूरी तरह से बीजेपी ज़िम्मेदार है। उन्होंने कहा कि सही वक़्त आने पर पार्टी सही फ़ैसला करेगी।