कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के बयान से कांग्रेस में एक बार फिर तूफ़ान खड़ा हो गया है। कांग्रेस में कुछ नेता सलमान खुर्शीद के बयान से सहमत दिख रहे हैं तो कुछ नेता इस बयान के वक़्त को लेकर सवाल उठा रहे हैं। एक सवाल तो यह भी है कि क्या वह नाराज़ हैं? बुधवार को सलमान खुर्शीद के राहुल गाँधी के पार्टी नेतृत्व से भाग जाने के बयान के साथ शुरू हुआ यह बवाल शाम होते-होते भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी में आत्म चिंतन की सख़्त ज़रूरत बताए जाने के साथ तूल पकड़ता चला गया। कांग्रेस को आधिकारिक प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर अपने नेताओं से संगठन के अंदरूनी मामलों पर बयानबाज़ी न करने की नसीहत देनी पड़ी।