दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की मौत की एसआईटी से जांच कराने के महाराष्ट्र सरकार के ऐलान पर दिशा के माता-पिता ने प्रतिक्रिया दी है। दिशा के माता-पिता ने इस मामले को फिर से खोले जाने का विरोध किया है और कहा है कि पहले ही इस मामले में काफी जांच हो चुकी है।
दिशा के माता-पिता बोले- क्या SIT जांच से हमारी बेटी वापस आ जाएगी?
- महाराष्ट्र
- |
- 23 Dec, 2022
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिशा सालियन की मौत की जांच के लिए एसआईटी बनाने का ऐलान किया था। बता दें कि 8 जून 2020 को दिशा ने मुंबई के मलाड इलाके की एक ऊंची इमारत से कूदकर जान दे दी थी।

दिशा के माता-पिता ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, “क्या इससे हमारी बेटी वापस आ जाएगी, ऐसा क्यों किया जा रहा है, इस मामले को मुंबई पुलिस पहले ही बंद कर चुकी है और काफी जांच हो चुकी है तो फिर दोबारा जांच की क्या जरूरत है।”
बताना होगा कि गुरुवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिशा सालियन की मौत की जांच के लिए एसआईटी बनाने का ऐलान किया था। 8 जून 2020 को दिशा ने मुंबई के मलाड इलाके की एक ऊंची इमारत से कूदकर जान दे दी थी। दिशा की मौत के एक सप्ताह बाद ही फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी अपने फ्लैट में पंखे से लटके पाए गए थे।