मुंबई के दहिसर इलाक़े में फेसबुक लाइवस्ट्रीम करते समय शिवसेना यूबीटी के एक नेता अभिषेक घोसालकर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के बेटे अभिषेक घोसालकर शिवसेना यूबीटी के पूर्व नगरसेवक थे। अभिषेक घोसालकर मौरिस नोरोन्हा उर्फ मौरिस भाई के साथ फेसबुक लाइवस्ट्रीम कर रहे थे। दोनों प्रतिद्वंद्वी रहे थे। अभिषेक और मौरिस के बीच हाल ही में समझौता हुआ था और वे एक साथ फेसबुक लाइव पर थे। दोनों फे़सबुक लाइव में समझौता होने की बात कहते हैं और साथ मिलकर काम करने की भी बात कहते हैं, लेकिन आख़िर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।
शिवसेना यूबीटी नेता की फ़ेसबुक लाइव पर हत्या, पार्टी ने कहा- 'गुंडा राज'
- महाराष्ट्र
- |
- 9 Feb, 2024
शिवसेना यूबीटी के पूर्व नगरसेवक की हत्या को लेकर पार्टी ने सरकार पर क़ानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। जानिए, संजय राउत ने क्या आरोप लगाया।

इस घटना के बाद शिवसेना यूबीटी ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है और देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है। शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा है, 'महाराष्ट्र में गुंडा राज! मोरीश नोरोन्हा जिसने अभिषेक घोसालकर को गोली मारी, चार दिन पहले वर्षा बंगले पर था। मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात की। मॉरिस को शिंदे सेना में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था! गृह मंत्री के रूप में फड़णवीस पूरी तरह विफल हैं! इस्तीफ़ा दें!'