मुंबई के दहिसर इलाक़े में फेसबुक लाइवस्ट्रीम करते समय शिवसेना यूबीटी के एक नेता अभिषेक घोसालकर की गोली मार कर हत्या कर दी गई। पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के बेटे अभिषेक घोसालकर शिवसेना यूबीटी के पूर्व नगरसेवक थे। अभिषेक घोसालकर मौरिस नोरोन्हा उर्फ मौरिस भाई के साथ फेसबुक लाइवस्ट्रीम कर रहे थे। दोनों प्रतिद्वंद्वी रहे थे। अभिषेक और मौरिस के बीच हाल ही में समझौता हुआ था और वे एक साथ फेसबुक लाइव पर थे। दोनों फे़सबुक लाइव में समझौता होने की बात कहते हैं और साथ मिलकर काम करने की भी बात कहते हैं, लेकिन आख़िर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।