महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच छिड़ी जंग हर दिन और तीख़ी होती जा रही है। बीजेपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में वित्त मंत्री रहे सुधीर मुनगंटीवार ने शुक्रवार को कहा था कि अगर 7 नवंबर तक कोई सरकार नहीं बनती है तो महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो सकता है। इस पर शिवसेना की ओर से जोरदार पलटवार किया गया है। चुनाव नतीजे आने के बाद से ही दोनों दल शह और मात के खेल में व्यस्त हैं। महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 8 नवंबर को ख़त्म हो रहा है।
सीएम की कुर्सी की लड़ाई में शिवसेना क्यों है ज़्यादा हमलावर?
- महाराष्ट्र
- |
- 2 Nov, 2019
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच छिड़ी जंग हर दिन और तीख़ी होती जा रही है।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में बीजेपी को जवाब देते हुए कहा है, ‘राष्ट्रपति तुम्हारी जेब में हैं क्या? या फिर राष्ट्रपति का रबर स्टांप बीजेपी में कार्यालय में है।’ शिवसेना ने यह भी कहा है कि उन्हें राष्ट्रपति शासन लगाने की धमकी नहीं दी जाये और क़ानून, संविधान और संसदीय लोकतंत्र की परंपरा को उनकी पार्टी भी जानती है।