महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी संकट गहरा गया है। सोमवार शाम को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र और वर्ली सीट से विधायक आदित्य ठाकरे और पार्टी के विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात की। राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद आदित्य ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि उन्होंने राज्यपाल से 2 दिन का समय माँगा था लेकिन राज्यपाल ने समय देने से इनकार कर दिया। ठाकरे ने कहा कि उनका सरकार बनाने का दावा अभी ख़ारिज नहीं हुआ है और हम राज्य में सरकार बनाने के अपने प्रयासों को जारी रखेंगे।