महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक आदेश पर विवाद हो गया है। साकीनाका निर्भया बलात्कार केस के बाद उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ हुई बैठक में परप्रांतीय लोगों का ब्योरा मांगा था। आदेश में उद्धव ठाकरे की ओर से कहा गया था कि महाराष्ट्र में आने जाने वालों का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। इसके बाद शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के ज़रिये हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर पैटर्न ने महाराष्ट्र में कितनी गंदगी फैला रखी है ये साकीनाका निर्भया केस से साफ़ हो जाता है। शिवसेना के इस बयान के बाद लगता है कि अब एक बार फिर से शिवसेना बनाम उत्तर भारतीय की लड़ाई की शुरुआत हो गयी है।