मुंबई सहित महाराष्ट्र के ब्लड बैंकों में ख़ून की कमी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ अब मुंबई के अस्पतालों ने भी लोगों से रक्तदान करने की अपील की है ताकि कोरोना काल में लोगों की जान बचाई जा सके। महाराष्ट्र के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल टाटा मेमोरियल ने लोगों से जल्द से जल्द रक्तदान करने की अपील की है ताकि कैंसर पीड़ितों का जल्द इलाज हो सके।
कोरोना से मुंबई में ख़ून की किल्लत, कैंसर मरीज़ों का इलाज टालने की नौबत
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 14 Sep, 2021

मुंबई में ब्लड बैंकों में ख़ून की कमी हो गई है। महाराष्ट्र के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल टाटा मेमोरियल में कुल 4 से 5 दिनों का ब्लड का स्टॉक बचा है। कैंसर मरीजों के उपचार को ख़ून के अभाव में टाला जा रहा है।
जबसे कोरोना ने मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में पैर पसारे हैं तभी से ख़ून का संकट बना हुआ है। कोरोना के चलते मुंबई सहित पूरे राज्य में रक्तदान शिविर नहीं लगाए जा रहे हैं जिसके चलते ख़ून का संकट बन गया है। मुंबई के बड़े-बड़े अस्पतालों में सिर्फ़ कुछ दिनों का ही ख़ून का स्टॉक बचा है। हालात ये हो गए हैं कि ख़ून के संकट से निपटने के लिए राज्य रक्त संक्रमण परिषद ने मुंबई के गणपति पंडालों को पत्र लिखकर रक्तदान शिविर लगाने की गुज़ारिश की है।