राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को इनाम देने की घोषणा कर विवाद खड़ा करने के एक दिन बाद, मंगलवार को शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने यह कहकर एक और विवाद खड़ा कर दिया कि वह "कांग्रेस के कुत्तों" को दफना देंगे। इस बीच कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कई जगह राहुल को धमकी वाले बयान पर संजय गायकवाड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
राहुल को धमकी देने वाला विधायक अब बोला- 'कांग्रेस के कुत्तों को दफना देंगे'
- महाराष्ट्र
- |
- 29 Mar, 2025
महाराष्ट्र में शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने नेता विपक्ष राहुल गांधी को धमकी देने के बाद अब सीधे कांग्रेस पर हमला करते हुए पार्टी को कांग्रेस कुत्ते कहा है। अभी एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा था कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेता जिस तरह राहुल गांधी और कांग्रेस पर घटिया भाषा में हमले कर रहे हैं वो लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है।
