बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किए जाने के साथ ही शिवसेना के बागी गोवा के होटल में खुशी में झूमने लगे। पिछले कई दिनों से असम की राजधानी में एक होटल में ठहराए गए बागी विधायक कल रात ही तब गोवा लाए गए हैं जब यह साफ़ होने लगा था कि उद्धव ठाकरे की सरकार अब गिर सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट कराने का फ़ैसला दिया और उसके कुछ मिनट बाद ही उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बीच फडणवीस के मुख्यमंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे कि अचानक से आज मुख्यमंत्री के लिए एकनाथ शिंदे के नाम की घोषणा कर दी गई।
शिंदे के सीएम नामित होने पर शिवसेना के बाग़ी खुशी में झूमने लगे
- महाराष्ट्र
- |
- 30 Jul, 2022
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर एकनाथ शिंदे के नाम की घोषणा के साथ ही बागी खुशी से झूमने क्यों लगे? जानिए गोवा के उस होटल में बागियों ने क्या किया।

फडणवीस ने शिंदे के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात के बाद राजभवन परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शिंदे कैबिनेट का विस्तार बाद में होगा।