बीजेपी ने महाराष्ट्र को लेकर अपनी रणनीति बदल दी है। एक घंटे के अंदर ही बदलाव की घोषणा की गई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि देवेंद्र फडणवीस डिप्टी चीफ मिनिस्टर होंगे। हालांकि पहले फडणवीस ने खुद घोषणा की थी कि वो मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे। इस घोषणा से साफ हो गया कि बीजेपी इस ऑपरेशन को दिल्ली से नियंत्रित कर रही है।