एआईएमआईएम की ओर से  महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी के साथ गठबंधन की इच्छा जताने पर शिवसेना ने उसे जोरदार जवाब दिया है। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा है कि एआईएमआईएम के साथ गठबंधन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने गठबंधन की बात को सामने रखा था। जलील ने कहा था कि एआईएमआईएम के साथ महा विकास आघाडी के गठबंधन से बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने में मदद मिलेगी।