एआईएमआईएम की ओर से महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी के साथ गठबंधन की इच्छा जताने पर शिवसेना ने उसे जोरदार जवाब दिया है। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा है कि एआईएमआईएम के साथ गठबंधन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने गठबंधन की बात को सामने रखा था। जलील ने कहा था कि एआईएमआईएम के साथ महा विकास आघाडी के गठबंधन से बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने में मदद मिलेगी।
AIMIM के साथ गठबंधन के बारे में सोच भी नहीं सकते: राउत
- महाराष्ट्र
- |
- 19 Mar, 2022
संजय राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार में सिर्फ तीन ही दल रहेंगे और चौथा दल उसमें नहीं आएगा।

उन्होंने एक मराठी न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत में कहा था कि शिवसेना बीजेपी को अकेले दम पर नहीं हरा सकती इसलिए उसे कांग्रेस और एनसीपी की मदद की जरूरत पड़ी। उन्होंने प्रस्ताव रखा था कि महा विकास आघाडी के ऑटो रिक्शा में एक और पहिया जुड़ जाए तो यह एक आरामदायक कार बन सकती है।